शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में मनाया गया मेगा अपार दिवस
1 min readमिल्कीपुर, अयोध्या
शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में मेगा अपार दिवस मनाया गया। मौजूदा समय बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यनरत प्रत्येक बच्चों का एक यूनीक आईडी बनाया रहा है। जिसे अपार आईडी का नाम दिया गया है इसमें बच्चों के सभी शैक्षिक दस्तावेजों का समावेश रहेगा जिससे बच्चों को भविष्य में पढ़ाई में सुगमता रहेगी। इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या के आदेशानुसार मिल्कीपुर ब्लॉक के सभी परिषदीय विद्यालयों में 9 व 10 दिसंबर को मेगा अपार दिवस मनाया गया।मिल्कीपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय करमडांडा में अपार दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर एकांकी का मंचन कर संदेश दिया कि सभी परिवारों में बेटियों को पढ़ाई का बेटों के समान अवसर मिलना चाहिए। इसके अलावा बच्चों ने कई अन्य गतिविधियों को भी प्रदर्शित किया।इसके अलावा कार्यक्रम में शिक्षकों ने अपार आईडी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उसके महत्व पर चर्चा किया। इस मौके पर शिक्षिका प्रतिमा रानी श्रीवास्तव,वंदना श्रीवास्तव, वकार अहमद,राजकुमार आदि मौजूद रहे।