माॅं की गोद संस्कारशाला द्वारा युवा अभिनव सिंह तथा उमंग राज सिंह का जन्मोत्सव तपस्या भवन खुटला बाॅंदा में वरिष्ठजनों ने मनाते हुये अपना आशीर्वाद प्रदान किया – देहदानी सुरेन्द्र सिंह गौर का किया गया विशेष सम्मान
बाॅंदा, 19 सितंबर 2024
ब्रम्हा कुमारीज तपस्या भवन खुटला बाॅंदा में आज मां की गोद संस्कारशाला द्वारा आयोजित समारोह में युवा अभिनव सिंह तथा उमंग राज सिंह को वरिष्ठजनों ने तिलक कर अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर ब्रम्ह कुमार ई० ओमप्रकाश मसुरहा ने नर से नारायण तथा नारी से लक्ष्मी बनने का रहस्य उदघाटित किया।
इस पावन अवसर पर मृत्योपरान्त शरीर दान करने वाले पूर्व प्रधानाचार्य चौधरी पहलवान सिंह इंटर कालेज इचौली सुरेन्द्र सिंह गौर का विशेष रूप से सम्मान किया गया। इस विशिष्ट समारोह के संयोजक पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी सबल सिंह ने आये हुये सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। समारोह में प्रमुख रूप से नरेन्द्र सिंह परिहार, शिवकुमार गुप्ता, राम सिंह कछवाह, धीरेन्द्र सिंह, प्रदीप सिंह, बी के बिहारी भाई, राम आसरे, शिवकिशन गुप्ता, अंकित कुशवाहा, अंजय ओमर, मनोहर सिंह, ठाकुर दास शर्मा,उदय पाल सिंह ,राहुल जैन, शिवनारायण साहू, अनिल किशोर मिश्रा, अजय सिंह, रणजीत सिंह, अर्पित सिंह सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति की उपस्थिति रही। समारोह का सफल संचालन बी के छेदीलाल पटेल तथा दीनदयाल सोनी ने किया। समारोह के समापन के अवसर पर राजयोगिनी रमाकांती बहन ने समस्त श्रद्धालुओं को दिव्य भोग वितरित किया।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703