गौ तस्करी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, माथे पर टीका, गले में भगवा गमछा
1 min readमाथे पर टीका, गले में भगवा गमछा, हाथ में त्रिशूल… नाम उमर पुलिस के हत्थे चढ़े 7 गौ तस्कर
बाराबंकी
जिले में पुलिस ने ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो साधु के भेष में गौ तस्करी की वारदात को अंजाम देते थे. इनके नाम हैं- सरवर, गुफरान, उमर, अंकुल गुप्ता, इरफान, नवीजान और अजीज.माथे पर चंदन का टीका, गले में भगवा गमछा, हाथ में त्रिशूल और काम गौ तस्करी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुलिस ने ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो साधु के भेष में गौ तस्करी की वारदात को अंजाम देते थे. इनके नाम हैं- सरवर, गुफरान, उमर, अंकुल गुप्ता, इरफान, नवीजान और अजीज.
गौ तस्करों के इस रूप को देखकर बाराबंकी पुलिस भी हैरान रह गई. पूछताछ में उनसे चौंकाने वाले खुलासे हुए. उन्होंने बताया कि वे तस्करी के लिए गले में भगवा गमछा, माथे पर टीका और हाथ में त्रिशूल लेकर साधु के भेष में घूमते थे ताकि किसी को उनपर शक ना हो