December 4, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

कॉलेज में पढ़ने गया कक्षा 11 का छात्र 3 दिनों से लापता

Spread the love

नगर कर्नलगंज स्थित एक कालेज में पढ़ने गया कक्षा 11 का छात्र तीन दिनों से लापता

कर्नलगंज/कटरा बाजार गोण्डा। तहसील क्षेत्र के थाना कटरा बाजार अन्तर्गत ग्राम बैरमपुर निवासी विनय कुमार श्रीवास्तव ने थाना कटरा बाजार में तहरीर दी है। जिसमे कहा गया है कि उनका पुत्र विमल श्रीवास्तव उम्र 17 वर्ष नगर कर्नलगंज में संचालित श्री चित्रगुप्त इंटर कालेज में कक्षा ग्यारह का छात्र है। वहीं काशी विश्वनाथ फोटो स्टेट की दुकान के समीप एन मार्केट के नीचे कम्प्यूटर शिक्षा ग्रहण कर रहा था। बीते आठ मार्च को वह पढ़ने गया था जो देर शाम तक वापस घर नही पहुंचा। जिस पर उसकी खोजबीन होने लगी। कालेज पहुंचने पर पता चला कि लंच के बाद वह स्कूल से चला गया था। कम्प्यूट सेंटर पर पता किया गया तो पता चला कि वह शाम 5 बजे वहां से निकला था,उसके बाद उसका कोई पता नही चला। छात्र के पिता विनय कुमार ने मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। उक्त संबंध में थाना प्रभारी कटरा बाजार ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है।
जांच कराकर शीघ्र उचित कार्यवाही की जायेगी।