February 18, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

रूदौली पुलिस ने चार नफर वारंटी को किया गिरफ्तार

Spread the love

अयोध्या

थाना को0 रूदौली जनपद अयोध्या पुलिस ने चार नफर वारंटी को किया गिरफ्तार।

    राज करन नय्यर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद-अयोध्या द्वारा अपराध  नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवन्त चौधरी के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी रूदौली आशीष निगम के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य  के नेतृत्व मे उ0नि0 मनीष कुमार चतुर्वेदी चौकी प्रभारी भेलसर व उ0नि0 मुनिमन रंजन दूबे चौकी प्रभारी किला थाना को0 रुदौली अयोध्या द्वारा मय पुलिस बल के वारंटी 1.सोमई पुत्र चन्द्र भूषण निवासी 2.पृथ्वी राज पुत्र जगराम 3. शीतला प्रसाद पुत्र राम दुलारे 4.फौज अली पुत्र जमाल को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

गिरफ्तार वारंटी का नाम पता
1.सोमई पुत्र चन्द्र भूषण निवासी अहिरौली थाना को0 रुदौली जनपद अयोध्या
2.पृथ्वी राज पुत्र जगराम निवासी नयी पोखर थाना को0 रुदौली अयोध्या

  1. शीतला प्रसाद पुत्र राम दुलारे निवासी किसान बीज भण्डार भेलसर चौहारा थाना को0 रुदौली अयोध्या
    4.फौज अली पुत्र जमाल निवासी ईदगाह थाना को0 रुदौली जनपद अयोध्या
    गिरफ्तार करने वाली टीम –
    1.उ0नि0 मनीष कुमार चतुर्वेदी चौकी प्रभारी भेलसर थाना को0 रुदौली अयोध्या
  2. उ0नि0 मुनिमन रंजन दूबे चौकी प्रभारी किला थाना को0 रुदौली जनपद अयोध्या
    3.का0 धीरज कुन्तल थाना को0रूदौली अयोध्या
    4.का0 ताहिर खान थाना को0रूदौली अयोध्या
    5.का0 गोविन्द यादव थाना को0 रुदौली अयोध्या