प्रभारी बीडीओ /ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस बैशाली चोपड़ा ने किया समितियों का निरीक्षण
1 min readप्रभारी बीडीओ /ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस बैशाली चोपड़ा ने किया समितियों का निरीक्षण
कानून व्यवस्था का शासन के मंशानुरूप हो संचालन-बीडीओ
वितरण में आधार कार्ड व मोबाइल नंबर आवश्यक
सुल्तानपुर
विकासखंड बल्दीराय में बीडीओ वैशाली चोपड़ा ने क्षेत्र की समितियों तथा राजकीय बीज गोदाम की गहनता से स्टाक बिक्री व अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया,निरीक्षण में पाया कि समितियों पर डीएपी नहीं है जिससे किसानों को बुवाई में परेशानी हो रही है,तिलहन और दलहन की फसले बुवाई चरम पर हैं उसके बाद भी किसान इधर-उधर भटक रहा है।बीडीओ ने सचिवों को निर्देशित किया कि आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के हिसाब से उर्वरक और बीज की बिक्री व वितरण सुनिश्चित किया जाए,सब की भागीदारी सुनिश्चित होना चाहिए ।बीज गोदाम पर किसानों को पीने के लिए पानी की समस्या है जहां पर नल टूटा हुआ मिला जिसके बारे में खंड विकास अधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही किसानों के लिए पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए क्षेत्र के बहुरावा साधन सहकारी समिति,राजकीय राजकीय बीज गोदाम बहुरावां,मेघमऊ साधन सहकारी समिति का भ्रमण कर निरीक्षण किया और स्टाक रजिस्टर,बिक्री समेत तमाम बिंदुओं पर जायजा लेते हुए सचिव को निर्देशित किया कि बुवाई के समय में डीएपी किसानों को वितरित करने की व्यवस्था की जाए जिससे क्षेत्र के किसानों को उर्वरक की समस्या का निराकरण हो सके।बताते चलें कि तेज तर्रार अधिकारियों में सुमार प्रभारी बीडीओ बल्दीराय / ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस बैशाली चोपड़ा कुछ ही समय में ब्लाक की दशा दिशा बदलने का कार्य जहां बहुत तेजी से किया वहीं मूर्ति विसर्जन को लेकर रास्तों की साफ-सफाई और पंडालों के निरीक्षण में भी अपनी मेहनत की लम्बी मिशाल पेश की।गौरतलब हो कि विकास खंड बल्दीराय में लूट खसोट नीति के बदलाव और विकास का खाका तैयार करने में सक्षम अधिकारी बैशाली चोपड़ा के सामने शिकायत और शिकायत कर्ताओं में कमी आई है,तो कर्मचारियों और प्रधान/प्रधान प्रतिनिधियों नें भी शासन की नियमावली के साथ कार्य करने की रूप-रेखा अपनाना शुरू कर दिया है।