November 22, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

पूर्व प्रधान प्रत्याशी इच्छा नाथ यादव की हत्या काण्ड में शामिल तीन आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1 min read
Spread the love

पूर्व प्रधान प्रत्याशी इच्छानाथ यादव की हत्या में तीन आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के पास से दो तमंचा-कारतूस बरामद

सुल्तानपुर

बल्दीराय थाना पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आये हत्या से सम्बन्धित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त असलहा बरामद।थाना बल्दीराय क्षेत्र के अशरफपुर गाँव मे इच्छानाथ पुत्र स्वर्गीय जगत बहादुर यादव निवासी ग्राम अशरफपुर थाना बल्दीराय उम्र (30) वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसमे वादी शिवपूजन पुत्र स्वर्गीय राम कृपाल निवासी ग्राम अशरफपुर के प्रार्थना पत्र पर राकेश यादव पुत्र महावीर आदि 5 के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। मुकदमा उपरोक्त मे पूर्व में दो नामजद अभियुक्त अर्जुन यादव पुत्र विजय बहादुर व राम अचल यादव पुत्र जसकरन निवासीगण ग्राम अशरफपुर थाना बल्दीराय को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा मुकदमा उपरोक्त मे प्रकाश में आये अभियुक्तगण के विरुद्ध लगातार दविश दी जा रही थी जिसमे आज प्रकाश में आये अभियुक्त अनिकेत तिवारी उर्फ मोनू पण्डित पुत्र नन्द किशोर तिवारी निवासी सीकीडीहा मौजा घाटमपुर थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या,सचिन यादव पुत्र पारसनाथ यादव निवासी ककरहिया मौजा घुसेरिया थाना बन्धुआकला सुलतानपुर व अभिषेक गोस्वामी पुत्र राजेन्द्र गोस्वामी निवासी मलिकपुर बखरा थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर को बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के भटपुरवा अण्डर पास से समय 5 बजे गिरफ्तार किया गया तथा तलाशी से अभियुक्त अनिकेत तिवारी उर्फ मोनू पण्डित के पास मे घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस तथा सचिन यादव के पास के एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी तथा गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध बाद विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।वहाँ से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष धीरज कुमार,स्वाट टीम प्रभारी धीरेन्द्र कुमार वर्मा,वलीपुर चौकी इंचार्ज अनिल सक्सेना,उप निरीक्षक सन्तोष सिंह स्वाट टीम,कांस्टेबल पवन यादव,भूपेन्द्र,राधेश्याम,विकास सिंह(स्वाट टीम),तेजभान(स्वाट टीम), शैलेश राजभर(स्वाट टीम), रितिक दीक्षित(स्वाट टीम), दुर्गादत्त दीक्षित(स्वाट टीम) ने मुख्य भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *