विद्यालय प्रांगण में पानी संस्थान ने धूमधाम से मनाया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस
1 min read
सुलतानपुर।

पानी संस्थान द्वारा आरोही किशोरी सशक्तिकरण के अंतर्गत भीटी ब्लॉक मे कम्पोजिट विद्यालय रामपुर गिरंट मे अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पूरे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रामपुर ग्रांट की प्रधान प्रीति यादव ने मा सरस्वती को दीप प्रज्जवालित पर किया। जिसमे अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहें। पानी संस्थान की ब्लॉक समन्वयक रागिनी विश्वकर्मा ने पानी संस्थान के बारे में और पानी संस्थान द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं से उपस्थित समुदाय को अवगत कराया गया।उसके बाद संस्था के प्रमुख डॉ उग्रसेन सिंह ने अर्न्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के बारे में विस्तारपूर्वक पूर्वक चर्चाकर उसके महत्त्व व उद्देश्य के बारे में बताया। इस दौरान बालिकाओं द्वारा कई आकर्षक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये और कुछ नुक्कड़ नाटकों का भी प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में थाना भीटी की सब इंस्पेक्टर नेहा सिद्वार्थ ने सरकार द्वारा चलाई जा रही बालिका मिशन शक्ति के बारे में अवगत कराया साथ ही अपने बचाव के नाते सरकारी नंबरो का उपयोग कर अपनी सुरक्षा कर सकती है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजीव कुमार सिंह, जयदेव सिंह,अनीता चौधरी, विजय शंकर, विवेकानंद मिश्रा,फिरतू राम,शैलेन्द्र यादव सहित सैकड़ो पानी कार्यकर्ता मौजूद रहे।