गरीबों व असहाय के लिए बने मसीहा, 17वीं बार समाजसेवी ने किया रक्तदान
1 min readडेंगू के मरीज की प्लेटलेटस से कमी होने पर नहीं जाने पायेगी जान अरविंद सिंह
17 वीं बार रक्तदान करके मिशाल कायम किया है समाजसेवी अरविंद सिंह
सुल्तानपुर
परोपकाराय संत्ता विभूतय समाजशास्त्र उक्त की चरितार्थ करते हुए।अरविंद सिंह यादव ने प्रदीप यादव पत्रकार को फोन करके बोले हमें रक्तदान करना है और मैसेज लिखकर ग्रुपों में डाल दीजिए हमारा नाम मत लिखियेगा फिर प्रदीप यादव ने लिखकर चला दिए ग्रुपों में।आपको हम बता दें प्रदीप यादव पत्रकार ने एक समाजिक संस्थान बनाने का बीणा उठाया है।और अभी रजिस्ट्रेशन करवाना बाकी है।लेकिन अरविंद सिंह ने प्रदीप को कहा आपके संस्थान के माध्यम से रक्तदान करना है। गरीब असहाय एवं जरूरत मंदों के लिए।ग्रुपों में मैसेज चलाने के बाद एक मरीज के परिजनों के घर से राम मिलन यादव का प्रदीप यादव के पास फोन आया बोले आपने एक मैसेज डाला है रक्तदान करने के लिए प्रदीप ने कहा हां डाला है। उसके बाद राम मिलन ने कहा हमारा भतीजा जिला हास्पिटल में भर्ती है बुखार आ रहा था डाक्टर ने जांच करवाया है रिपोर्ट आने बाद पता चला है उसमें हमारे भतीजे अनिरुद्ध को डेंगू बुखार हो गया है प्लेटलेट्स 18 हजार हो गई है। भैया फिर उसके बाद प्रदीप ने दस्तावेज लेखक अरविंद सिंह को फोन करके बताया कि एक मरीज जिला हास्पिटल में भर्ती है डेंगू बुखार हो जाने के कारण प्लेटलेट्स कम हो गया है।फिर उसके बाद तुरंत प्रदीप से कहा आप बल्ड बैंक पहुंचिये कागज रेडी करवाइये हम तुरंत पहुंच रहें हैं।और समाजसेवी अरविंद सिंह यादव ने प्रदीप यादव के मौजूदगी में ब्लड बैंक जिला हास्पिटल सुल्तानपुर में अबकी 17वीं बार निशुल्क रक्तदान किया है। मरीज अनिरुद्ध के लिए मरीज से कोई ना जान पहचान ना रिस्तेदारी सिर्फ प्रदीप के कहने पर रक्तदान किया।आपको बताते चलें मरीज अनिरुद्ध 18वर्ष बिमारी डेंगू से पीड़ित पिता राम शरण यादव निवास स्थान ग्राम सभा सरैया पोस्ट बंधुआ कला,ब्लाक दूबेपुर जिला-सुल्तानपुर से हैं मरीज के चाचा देव शरण यादव ने कहा अरविंद भैया कुछ खा लीजिए चूस पी लीजिए लेकिन दस्तावेज लेखक ने कहा कुछ नहीं आपकी ज्यादा इच्छा है तो एक बोतल सादा पानी पिला दीजिए बस और मरीज के परिजनों ने रक्तदानी को बहुत बहुत दिल से धन्यवाद दिया है।