परिवहन विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के 11वें दिन परिवहन विभाग द्वारा स्कूली वाहनों
1 min readओवर स्पीड वाहनों के विरुद्ध चलाया गया सघन चेकिंग अभियान।
अयोध्या ।
आज दिनांक-12.10.2024 दिन शनिवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के 11वें दिन परिवहन विभाग अयोध्या द्वारा स्कूली वाहन, ड्रंक एण्ड ड्राइव एवं ओवर स्पीड वाहनो के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत 13 ओवर स्पीड वाहनों का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त 26 चालको की ड्रंक एण्ड ड्राइव की जाॅच की गयी, जिसमे 3 चालक नशे की हालत में मिले,जिनके वाहनों को सीज किया गया।एआरटीओ प्रवर्तन प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय वाहनों के लिये माननीय सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइन है जिसके अनुरूप ही विद्यालय वाहनों का संचालन होगा। स्कूली वाहनों में स्पीड गवर्नर लगा होना चाहिए और अधिकतम गति सीमा 40 किलोमीटर प्रति घंटा होनी चाहिए। स्कूली वाहन पीले रंग का ही होना चाहिए साथ ही वाहन पर विद्यालय का नाम, प्रबन्धक का मोबाइल नम्बर तथा यान्त्रिक दशा सही होना चाहिए तथा स्कूली बसों में अग्निशामक यंत्र होना चाहिए। एआरटीओ प्रवर्तन द्वारा स्कूली छात्र/छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि स्कूली बस के चलते समय बैठे रहें। बस के चलते समय खड़े रहना या इधर-उधर घूमना खतरनाक हो सकता है। छात्रों को बस के पूरी तरह से रुकने तक बैठे रहना चाहिए और अनावश्यक हरकत से बचना चाहिए उन्होने अभिभावको से भी अपील करते हुए कहा कि निजी वाहनों से बच्चों का परिवहन कदापि न करें। यात्री/मालकर अधिकारी राजेश कुमार ने वाहन चालको से अपील करते हुए कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाना (ड्रंक एंड ड्राइव) एक गंभीर अपराध है। ऐसा करना न केवल ड्राइवर के लिए, बल्कि सड़क पर मौजूद अन्य लोगों के लिए भी जानलेवा हो सकता है। भारत में हर साल हजारों लोगों की मौत सड़क हादसे में होती है और इसमें शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। प्रवर्तन कर्मी दुर्गेश सिंह, बालकृष्ण उपाध्याय, हरगोविन्द उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।