December 23, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच के शिविर कैम्प का हुआ शुभारंभ

1 min read
Spread the love

ज़िला प्रशासन और केंद्रीय पूजा समिति को किया सम्मानित

कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच के शिविर कैम्प का हुआ शुभारंभ

सुलतानपुर।

जनपद में ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव और विजयादशमी के शुभ अवसर पर जनपद के विभिन्न सामाजिक संगठनों और पूजा समितियां मेले में आये दर्शनार्थियों को मूर्ति विसर्जन तक निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान करती है ।
मंच के जिला अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता के निर्देशन व ज़िलामहामंत्री राजेश माहेश्वरी व नगर अध्यक्ष रवि सोनी के नेतृत्व में विगत वर्षों की भाँति कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच ने दर्शनार्थियों और व्यापारियों की सेवा,सुरक्षा और सरकार द्वारा व्यापारियों को मिलने वाले लाभ के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर चौक में कैम्प का शुभारंभ किया।
उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पधारे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर कैम्प का शुभारंभ किया।
उद्योग व्यापार मंच के मण्डल प्रभारी अशोक कसौधन ,संरक्षक सुरेश सोनी और सी ए संतोष सिंह की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
ज़िला कोषाध्यक्ष अरविंद द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल, नगर महामंत्री हरिशंकर गुप्ता ने पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बलदेव सिंह ने मंच के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उपलब्धियां पर भी प्रकाश डाला।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने व्यापारीहित के साथ-साथ मंच द्वारा जनपद में सेवा भाव से किये जा रहे कार्य की सराहना भी की।
उद्योग व्यापार मंच के जिला अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने कहा इस बार केंद्रीय पूजा समिति और जिला प्रशासन ने मिलकर सुल्तानपुर की दुर्गा पूजा को त्यौहार रजिस्टर्ड में दर्ज कराया यह एक बहुत महत्वपूर्ण कार्य हुआ है अभी तक प्रशासन में केवल 10 समितियां के नाम दर्ज थे इस बार 136 समितियां के नाम दर्ज हुए हैं जो की सरकारी पोर्टल पर भी जनपद की दुर्गा पूजा एक महत्वपूर्ण स्थान रखेगी और आने वाले समय में जनपद को दुर्गा पूजा मेले में और अधिक सरकारी सुविधा, बजट भी मिलेगा। इस महत्वपूर्ण कदम के लिए जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक,उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका और केंद्रीय पूजा समिति को सम्मानित भी किया।
पधारे अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर ,पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
कुशल संचालन हितेश मिश्र ने किया।
इस कार्यक्रम में बृजेश खत्री जी सुधीर गुप्ता राजेंद्र जैसवाल राजीव श्रीवास्तव अश्वनी वर्मा शुभम जैन रमेश वर्मा विजय गुप्ता मनोज जैन मनोज श्रीवास्तव सरदार दलजीत सिंह सरदार जसपाल सिंह राहुल गुप्ता एडवोकेट बृजेश नारायण सिंह रवि अग्रहरि, विश्वनाथ, मानिक लाल,संजय बरनवाल, अनूप वर्मा,रितेश,हर्ष सिंह अरविंद अग्रवाल, रामू सोनी, इंद्र कनोडिया,साथ ही महिला मोर्चा की अध्यक्ष सविता श्रीवास्तव सरिता श्रीवास्तव आदि तमाम लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *