संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कट कर युवक की हुई दर्दनाक मौत
1 min readबीकापुर अयोध्या।
संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कट कर युवक की हुई दर्दनाक मौत।
अयोध्या (फैजाबाद) प्रयागराज (इलाहाबाद) रेल मार्ग पर बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट स्टेशन के समीप शनिवार की शाम लगभग 4बजे रेल पटरी पर मिली युवक की सर कटी लाश।
स्थानीय लोगों के अनुसार शाम को जाने वाली मालगाड़ी से कट कर हुई युवक की मौतः
घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने की शव की पहचान।
इनायतनगर कोतवाली के पुलिस चौकी हैरिंग्गटनगंज क्षेत्र के सराय मजरा निवासी पूर्व प्रधान (शिक्षक) गंगादीन का लगभग 16वर्षीय पुत्र बृजेश के रुप में हुई मृतक की पहचान।
विधिक कार्यवाही कर कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव।
ग्राम प्रधान राकेश यादव ने बताया कि युवक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।काफी दिनों से उसका इलाज चल रहा था।आज रिस्तेदारी जाने के लिए कह कर घर से निकाला था युवक।
घटना की सूचना के बाद परिजनों में मचा कोहराम।
क्षेत्र में छाया शोक।