गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकल रही मां दुर्गा की भव्य विसर्जन शोभायात्रा।
1 min readअयोध्या।
जीआईसी के मैदान से लगभग 150 दुर्गा प्रतिमाये निकलकर फतेहगंज सुभाष नगर बजाजा चौक रिकाबगंज सिविल लाइन होते हुए जाएगी गुप्तार घाट के निर्मली कुंड। निर्मली कुंड में पानी कम होने के कारण कुंड के बगल ही जिला प्रशासन खुदवाया एक और गड्ढा, निर्मली कुंड के प्लेटफार्म के साथ-साथ बनाया गया है एक और प्लेटफार्म, दोनों प्लेटफार्म पर विसर्जित की जाएगी मां दुर्गा की प्रतिमाएं, जगह-जगह शोभा यात्रा का होगा स्वागत, श्रद्धालु करेंगे पुष्प वर्षा, शोभा यात्रा में सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम, आरएएफ पीएसी के साथ-साथ सिविल पुलिस भी होगी तैनात।