सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन का स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया
1 min readचुनार, मिर्जापुर।
जनपद में सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन का स्थापना दिवस 12 अक्टूबर को चुनार स्थित एक निजी भवन में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विंध्याचल मंडल अध्यक्ष आशीष केशरी ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में डा०भीमराव अंबेडकर प्राथमिक विद्यालय के प्रबंधक श्री दिवाकर लाल बिंद उपस्थित रहे।
समारोह में आए सभी अतिथियों को सम्मानित करते हुए चुनार दर्शन मोमेंटो और वस्त्र भेंट किए गए। महेंद्र कुमार ने अपने सधे हुए संचालन से कार्यक्रम में ऊर्जा बनाए रखी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सशक्त बनाने, सरकार के कार्यों में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को बढ़ावा देने के साथ-साथ भ्रष्टाचार पर लगाम कसने का था। सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के प्रभाव और इसके महत्व पर चर्चा की गई, जिससे आम नागरिक सरकारी नीतियों और योजनाओं की बेहतर जानकारी प्राप्त कर सकें और पारदर्शिता में इज़ाफा हो। उपाध्यक्ष विंध्याचल मंडल अमित शाह जी ने अपने संबोधन में कहा, “संगठन एक बहुत बड़ी शक्ति है। आप अकेले बहुत कुछ नहीं कर सकते, लेकिन संगठन के साथ आप बड़े से बड़े कार्य सफलतापूर्वक कर सकते हैं। संगठन में एकता और सामूहिक प्रयास से हम कई चुनौतियों का सामना कर सकते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री धीरज कुमार मौर्य ने की। उनके नेतृत्व में सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया। पदाधिकारी एवं सदस्य तथा उपस्तित समाजसेवी पंकज सोनकर, बिंदु सेठ, कमला विश्वकर्मा, दीपक, इंद्रभान, विकाश, संदीप, मुमताज, राजू, सुनील कुमार कुशवाहा, करन मौर्य, दुर्गेश इत्यादि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित सदस्यों और समाजसेवियों ने एकजुट होकर इस संकल्प को दोहराया कि वे आरटीआई के जरिए समाज में पारदर्शिता और ईमानदारी के लिए संघर्ष करते रहेंगे।