December 23, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

दबंगों पर पीड़ित ने लगाया आरोप कुछ लोगों ने धोखे से उसकी करोड़ों की जमीन करवा ली अपने नाम लगाई न्याय की गुहार

1 min read
Spread the love

अयोध्या।

ग्राम फतेहपुर सरैया निवासी पीड़ित तिलकराम यादव ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने धोखे से उसकी करोड़ों की जमीन अपने नाम करवा ली है। तिलकराम ने बताया कि वह पढ़ा-लिखा नहीं है और पैसे की आवश्यकता होने पर उसने अभय प्रिंस गुप्ता, रामप्रसाद, अमरजीत रावत, और कमल आकाश से उधार मांगा। इन लोगों ने उसे लिखा-पढ़ी के साथ पैसे देने का प्रस्ताव दिया और तहसील ले जाकर उसकी जमीन लिखा कर उस पर कब्जा कर लिया। तिलकराम ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की, लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उसने यह भी आरोप लगाया है कि उसके साथ धोखा करने वाले लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि वे बहुत प्रभावशाली हैं, इसलिए पुलिस प्रशासन उनके खिलाफ कुछ नहीं कर सकता।पीड़ित ने बताया कि उसके खिलाफ धारा 420, 467, 468, और 471 के तहत मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिससे आरोपियों का हौसला बढ़ता जा रहा है। तिलकराम और उसका परिवार पूरी तरह से डरे हुए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री और उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है, यह चेतावनी देते हुए कि यदि उनके साथ कोई घटना घटती है, तो उसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन और उसकी जमीन पर धोखा करने वालों पर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *