दंगल प्रमुख समाजसेवी राहुल पांडे ने सभी पंडालों में पहुंचकर मां जगदम्बे का आशीर्वाद लिया
1 min readनवरात्रि के नौवें दिन दुरेडी भूरागढ़ पहुंचे दंगल प्रमुख समाजसेवी राहुल पांडे ने सभी पंडालों में पहुंचकर मां जगदम्बे का आशीर्वाद लिया
बांदा
जनपद के शहर मुख्यालय से सटे दुरेडी भूरागढ़ का है जहां पर नवरात्रि के नौवें दिन दुरेडी भूरागढ़ पहुंचे दंगल प्रमुख समाजसेवी भाई राहुल पांडे बगिया वाले जहां पर उनका भव्य स्वागत अभिनन्दन जय मां अम्बे जय मां दुर्गे नाव घाट दुरेडी कमेटी कोषाध्यक्ष राजू हरनाम,, वीरेंद्र सिंह महामंत्री,रामू अजूबा, कुलदीप, प्रमोद, विष्णु के द्वारा किया गया इसके बाद कमेटी के पदाधिकारियों ने राहुल पांडे बगिया वाले के जन्मदिन पर उनका केक काटकर शुभकामनाएं बधाई दी ।
राहुल भैया ने दुरेडी के सभी पंडालों में पहुंचकर मां जगदम्बे के चरणों में दान अर्पित किये ।