दो ग्राम पंचायत में बनी इंटरलॉकिंग सड़क का ब्लाक प्रमुख न किया उद्घाटन
1 min readअयोध्या
दो ग्राम पंचायत में क्षेत्र पंचायत निधि से बनी इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन किया गया
जनपद के हैरिंग्टनगंज विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर जोहन में चार इंटरलॉकिंग सड़कों का उद्घाटन
वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत जोहन में पूरे कोलाहल के पुरवा स्थित 1 इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन किया गया
युवा दिलों की धड़कन युवा ब्लॉक प्रमुख अंकुर सेन यादव के द्वारा फीता काटकर
इस अवसर पर युवा ब्लॉक प्रमुख श्री सेन ने अपने कार्यकाल में कराए गए कार्यों को भी गिनाया और कहा हमारे पास इतनी बड़ी निधि नहीं होती की हर कच्ची सड़क को इंटरलॉकिंग के माध्यम से पक्की सड़क में जोड़ने का कार्य किया जा सके।
जहां पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से आवर अभियन्ता देवेन्द्र कुमार,सत्यदेव यादव,अमर सेन यादव,बलराम यादव,पूर्व ग्राम प्रधान परमेश्वर यादव रामपुर जोहन,विजय यादव,बी डी सी दद्न महरा,रामप्रताप यादव,रज्जे यादव,सूबेदार यादव,दुर्गा प्रसाद यादव,रामेश पासवान, प्रधान पति जोखू राम यादव जोहन,रोजगार सेवक रामचन्दर यादव,लालता प्रसाद उर्फ साईं,लल्लन यादव,संदीप यादव कोटेदार जोहन सुधीर यादव प्रबधक,मुकेश यादव,प्रदीप पी के हार्डवेयर,दूधनाथ कनौजिया पूर्व कोटेदार, ओमप्रकाश मौर्या,बी डी सी अभिषेक कनौजिया उर्फ अंकुर कनौजिया सहित भारी संख्या में ग्रामवासी रहे मौजूद ।
ब्यूरो रिपोर्ट