आंगनवाड़ी केंद्रों पर पार्षद ने स्वयं रहकर जरूरतमंद महिलाओं को पुष्टाहार के पैकेट वितरण करवाया
1 min read
सहारनपुर
सरकारी योजना का हर एक जरूरतमंद को लाभ पहुंचे इसी के चलते वार्ड 51 के रायवाला निसार रोड छतरी वाली गली मे पार्षद व सपा जिला कार्यकारिणी सदस्य अहमद मलिक द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों पर स्वयं खड़े होकर प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाएं और नवजात शिशु को पुष्टहार के पैकेट वितरण कराए- इस मौके पर अहमद मलिक ने बताया कि सरकारी योजना के तहत सभी जरूरतमंद महिलाओ क़ो चने की दाल- दलिया- तेल व अन्य सामग्री दीं गई – हम सरकार की मंशा के अनुरूप सभी जरूरत मंदों को योजना का लाभ पहुंचाने के उदस्य के तहत केंद्रों पर स्वम खड़े रहकर महिलाओ को पुष्टाहार वितरित कराते हैं -इस मौके पर फैयाज अंसारी -शोएब मलिक- शालू मिर्जा -मेहरबान गड़ा- रियाज- उल- हसन और जुबेर मौजूद रहे।