कामाख्या मेले में आई महिला श्रद्धालु के साथ छिनैती की वारदात, मुकदमा दर्ज
1 min readकामाख्या मेले में आई महिला श्रद्धालु के साथ छिनैती की वारदात
चौकी प्रभारी ने जताई अनभिज्ञता तो एसओ ने कहा दर्ज हुआ मुकदमा
रुदौली/अयोध्या
बाबा बाजार थाना क्षेत्र के कामाख्या धाम चौकी के पास लगे मेले में सोने की चेन छीनने की घटना दो दिन पूर्व की बताई जा रही है।आपको बता दे कि शारदीय नवरात्र के अवसर पर कामख्या मंदिर में इन दिनों मेले का आयोजन चल रहा है।आस-पास जनपद के सैकड़ो की संख्या श्रद्धालु यहां नित्य दर्शन पूजन के लिए आते है।अभी दो दिन पूर्व कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन करने आई महिला की लाखों रूपए की सोने की चेन पॉकेट मारों ने गायब कर दिया। पीड़िता ने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी।बताया जाता है।कि महिला श्रद्धालु की चेन खींचने वाली महिला की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है बावजूद कामाख्या चौकी के नवागत चौकी प्रभारी ने पहले घटना से अनिभिज्ञता जताई,जबकि बाबा थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कर चोरी करने वाली महिला का पता लगाया जा रहा है।आपको बता दे अभी एक सप्ताह पूर्व कामाख्या चौकी की कमान अक्षय पटेल को सौंपी गई है।इससे पूर्व अक्षय पटेल को एसएसपी ने कार्यो में लापरवाही बरतने के आरोप में फतेहगंज चौकी से निलंबित कर दिया था।इसके बाद भी चौकी प्रभारी लापरवाही से बाज नही आ रहे है। गंभीर मामलों को भी संवेदनहीनता बरत रहे है।जिस महिला चोर की सीसीटीबी में चैन खींचते हुए तस्वीरें कैद। उसकी चौकी प्रभारी अभी तक सुराग नही लगा सके है। इस बावत चौकी प्रभारी अक्षय पटेल ने बताया मुकदमा दर्ज हो गया है,मामले में महिला चोर का सुराग लगाया जा रहा है।