आदमखोर जानवर के हमले से एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल दहशत में क्षेत्रवासी
1 min readमिल्कीपुर अयोध्या
आदमखोर जानवर के हमले से एक दर्जन से अधिक व्यक्ति हुए घायल
वहीं घायल हुए व्यक्तियों के ग्रामीणों की माने तो किसी के द्वारा आदमखोर गीदड़ की बात बताई जा रही तो किसी के द्वारा भेड़िया की बात बताई जा रही
यह पूरा मामला कहीं और का नहीं जनपद के विकासखंड हैरिंग्टनगंज अंतर्गत लगभग 4 ग्राम पंचायतों का है।
जहां पर बात करें तो पूरे मामले में ज्यादातर महिलाएं जख्मी हुई है जैसे-आदिलपुर ग्राम खड़भडेपुर राजबहादुर पत्नी तारावती,उरुवा बैश्य पूरे महोलिया निवासी रामगोपाल पत्नी सावित्री,कमलेश पत्नी श्यामली, पूरे जमोलिया निवासी कालिका पुत्र शिवराम शर्मा, ग्राम पंचायत नियामतपुर सोनबरसा निवासी शिवराम पत्नी नन्का साथ-साथ आदिल पुनवासी शत्रुघ्न पुत्र समरजीत का डॉगी ले गया आदमखोर जानवर जिसका मिला नरकंकाल व अन्य ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को किया जख्मी
वही आदिलपुर कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक ने बताया कि हमारे विद्यालय में 100 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं लेकिन कल से जब आदमखोर जानवर के हमले की बात सोशल मीडिया के माध्यम से चर्चा में आई है। तब से अभिभावक व बच्चों में भय का माहौल बना हुआ है जिसके कारण आज हमारे विद्यालय में 40 बच्चे विद्यालय आये उसमें भी मेरे द्वारा 10 बच्चों को अपनी कार में बैठाकर लाया गया मेरी शासन प्रशासन से अपील है कि जल्द से जल्द इस आदमखोर जानवर को कैद करने की कृपा करें जहां पर एक ग्रामीण ने बताया कि समय लगभग 12:30 बजे स्कूल के चबूतरे पर एक आदमखोर जानवर को देखा गया जिसकी फाइल फोटो जनपद के पत्रकारों को उपलब्ध कराई गई
वही ग्रामीणों के द्वारा जनपद के पत्रकारों को तरह-तरह की बातें बताई गई जिसे हम वीडियो विज्युअल के माध्यम से दिखाएंगे
जहां पर जनपद के पत्रकारों ने रेंजर प्रमोद श्रीवास्तव से जानकारी के उपरांत उन्होंने आदमखोर गीदड़ की बात बताते हुए गनेशपुर में पिंजरा लगाने की बात बताई और कहा जल्द से जल्द आदमखोर जानवर का रेस्क्यू किया जाएगा ।
राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो