संचारी रोगों से बचाव हेतु मीरा रविकुल बच्चों व अभिभावकों को कर रही जागरूक-#
1 min readसंचारी रोगों से बचाव हेतु मीरा रविकुल बच्चों व अभिभावकों को कर रही जागरूक
बाँदा-7-अक्टूबर
शासन की मंशानुसार के संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत डोर टू डोर विजिट कम्युनिटी अवेयरनेस कार्यक्रम विद्यालय स्तर पर कराया जा रहा है। सभी शिक्षको द्वारा प्राथमिक विद्यालय कतरावल _1 बड़ोखर खुर्द बांदा में बच्चों,अभिभावकों को किया जा रहा जागरूक। बच्चों को हाथ धुलाई के तरीके का ज्ञान, स्वच्छता जागरुकता,मच्छरदानी का प्रयोग, चूहों/छछुंदरो से बचाव, खुले में शौच न करें, बुखार, सिर दर्द होने पर नजदीकी अस्पताल में इलाज व हेल्प लाइन नंबर _1800 _180 _5145 पर संपर्क करें आदि जानकारियां साझा की जा रही है जिससे सभी संचारी रोगों से बचाव कर सकें।
खबर-# मीरारविकुल प्रधानाध्यापिका.प्राथमिक विद्यालय कतरावल-1/ ब्लाक अध्यक्ष. बडोखर खुर्द.उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा. इकाई बडोखर खुर्द की कलम से
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703