टीचर सोसाइटी बाँदा/चित्रकूट द्वारा मृतक शिक्षको के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता–#
1 min readटीचर सोसाइटी द्वारा मृतक शिक्षको के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता
बाँदा-
टीचर्स सोसाइटी बांदा चित्रकूट द्वारा अध्यक्ष जय किशोर दीक्षित के नेतृत्व में एक स्वर्णिम अध्याय का आगाज़ किया गया।।आज टीचर्स सोसाइटी के सदस्य मृतक अध्यापक की पत्नियों को 5_5 लाख की सहायता दे कर एक नए अध्याय की शुरुवात की है। हाल ही में जनपद बांदा के सहायक अध्यापक अजय द्विवेदी सहायक अध्यापक यूपीएस भारतपुर नरैनी एवं चित्रकूट के अशोक पटेल प्राथमिक विद्यालय पावरी कला की अचानक मृत्यु हो गई। दोनो अध्यापक सोसाइटी के सदस्य थे तथा इससे लोन लिए थे। इससे पहले अध्यापक की मृत्यु होने पर सोसाइटी के पास मदद करने का कोई विकल्प नहीं था।टीचर्स सोसाइटी के अध्यक्ष जय किशोर दीक्षित ने बताया कि कुछ समय पहले ही सोसाइटी बोर्ड द्वारा प्रस्ताव पारित कर बोर्ड फंड में जमा धनराशि का 50 गुना शिक्षक की मृत्यु होने पर मदद देने का संकल्प लिया था। आज उपजिलाधिकारी बांदा इरफान उला द्वारा दोनो अध्यापक को श्रद्धांजलि देते हुए 5_5 लाख के चेक उनकी पत्नी आशा द्विवेदी एवं सरला देवी पटेल को दिए। दोनो ने इस कदम की प्रशंसा की तथा सोसाइटी बोर्ड का धन्यवाद ज्ञापित किया।सहायक आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता बांदा राजेश कुमार ने कहा कि पूरे प्रदेश में टीचर्स सोसाइटी सहकारिता के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रही है।उन्होंने कहा कि सोसाइटी के सभी काम उनके द्वारा प्राथमिकता में किए जाते है।मृतक अध्यापक की कार्यवाही पूरी कराने में संचालक कृष्ण कुमार,अभिलाष सिंह पटेल,लवलेश सिंह,राम कुमार यादव,नंदिता चौहान की भूमिका सराहनीय रही। चेक वितरण में पूर्व अध्यक्ष सोसाइटी प्रजीत सिंह ने कहा कि जिस बोर्ड फंड का पेड़ उनके द्वारा लगाया गया इस बोर्ड ने उसे अपने निर्णयों से मजबूत बनाया इस पर उन्हे खुशी है। सोसाइटी सचिव विजय कुमार सिंह एवं शिव कुमार सविता उपस्थित रहे। संचालक राकेश कुमार शिवहरे,बिजेंद्र नाथ सोनकर,संकल्प पांडेय,राकेश सिंह,अवधेश प्रजापति,कमलेश पटेल,मिथलेश यादव ने सोसाइटी के उत्थान की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर को पूर्ण कराने के लिए लाल बहादुर एवं अखिलेश सिंहकी भूमिका सराहनीय रही।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाँदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703