असम के गवर्नर लक्ष्मण आचार्य पहुंचे अयोध्या, सर्किट हाउस में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, अयोध्या धाम में राम लला व हनुमानगढ़ी का किया दर्शन पूजन
1 min readअयोध्या।
असम के गवर्नर लक्ष्मण आचार्य पहुंचे अयोध्या, सर्किट हाउस में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, अयोध्या धाम में राम लला व हनुमानगढ़ी का किया दर्शन पूजन,
गवर्नर राज्यपाल का बयान,जन जन के आराध्य प्रभु श्री राम का दर्शन करने का सौभाग्य मिला, हनुमान जी का भी दर्शन किए और प्रभु से प्रार्थना किया देशवासियों को हमारे असम राज्य को मणिपुर को सभी राज्य को वहां की जनता को सुख शांति और समृद्धि दे, सबको यश दे सभी जनता को सभी प्रकार का सुख मिले यही प्रार्थना किया है, एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना पर भारत सरकार व प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में पूरे राज्य की पूरी संस्कृति का संगम हो रहा है, उसमें असम और पूर्वोत्तर राज्य भी उत्तर राज्यों से जुड़ रहे हैं अपनी कला और संस्कृति के माध्यम से, राम मंदिर को देखकर बोले गवर्नर लक्ष्मण आचार्य, कहा अयोध्या अद्भुत है अद्वितीय है अलौकिक है, प्रभु राम का दरबार बहुत सुंदर है इसके लिए मैं राम मंदिर न्यास को प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बहुत बधाई देता हूं, अद्भुत अदिति और अलौकिक राम मंदिर बना है।
असम के जवाहरलाल नेहरू नृत्य अकादमी के शुभारंभ के मौके पर अयोध्या पहुंचे हैं असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य