मेले में श्रद्धालुओ को चिकित्सीय सुविधा, दशहरा मेला में 3 दिवसीय लगेगा शिविर :-आरती जयसवाल
1 min readगोसाईगंज,अयोध्या
गोसाईगंज बाजार में 9 अक्टूबर मंगलवार से दुर्गा पूजा प्रारंभ हो जाएगा तथा 14 अक्टूबर को देवी प्रतिमाओं का विसर्जन महादेवा घाट एवं सीताराम घाट पर होगा। बिजयादशमी (दशहरा) से प्रतिमा विसर्जन तक (12 से 14 अक्टूबर तक) सुबह से शाम दुर्गा प्रतिमाओं का दर्शन करने एवम रात में राम लीला देखने के लिए चौतरफा 15 किलोमीटर के लोगों का जमावड़ा गोसाईगंज बाजार में लगेगा।ऐसे में मेला देखने के दौरान श्रद्धालुओ की तबियत खराब होने पर उन्हें सरकारी चिकित्सको की चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध हो सके इसके लिए गोसाईगंज नगर पंचायत की सभासद श्रीमती आरती जयसवाल ने सीएमओ,अपर निदेशक अयोध्या मण्डल अयोध्या तथा डीएम,कमिश्नर को पत्र भेज कर मेनरोड पर चिकत्सा शिविर लगाये जाने की मांग की है है।सूत्रों का कहना है कि पत्र को संज्ञान में लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी संजय जैन ने 5 अक्टूबर को अपने कार्यालय के पत्रांक संख्या मु0चि0अ0/चिकित्सीय टीम 2024/4160-1 तहत 12से 14 अक्टूबर तक उक्त सिबिर लगाएं जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।सीएमओ संजय जैन ने बताया कि मया सीएचसी अधीक्षक अंसुमान यादव को निर्देशित कर 12 से 14 अक्टूबर तक गोसाईगंज बाजार मे चिकित्सक व पैरा मेडिकल टीम लगाने का निर्देश दे दिया गया है।