December 22, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

परिवहन विभाग का चला चाबुक,36 वाहनों पर हुई कार्यवाही

1 min read
Spread the love

अयोध्या

रविवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के 5 वें दिन परिवहन विभाग अयोध्या द्वारा ओवरलोड, गलत/बिना एचएसआरपी नम्बर प्लेट वाहनों, बिना रिफ्लेक्टर टेप लगे वाहनों एवं सड़क के किनारे अवैध खड़े वाहनों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के तहत 28 ओवरलोड, सड़क के किनारे खड़े 5 एवं बिना रिफ्लेक्टर टेप लगे 03 वाहनों समेत 36 वाहनों का चालान किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रवीण कुमार सिंह ने वाहन चालको से अपील करते हुए कहा कि वाहनों में ओवरलोडिंग से ईंधन की खपत में काफी वृद्धि होती है। टायरों के घिसने की संभावना अधिक होती है, स्टीयरिंग को नियंत्रित करना अधिक कठिन हो जाता है और वाहनों को ब्रेक लगाने में अधिक समय लगता है तथा ओवरलोडिंग करने के कारण इंजन का तापमान बढ़ने के कारण भी इंजन काफी जल्दी खराब हो जाता है। ओवरलोडिंग वाहन चलाने से सड़क हादसों की सम्भवना बढ़ जाती है । खराब मौसम बरसात, धुंध अथवा कोहरे के दौरान सड़क हादसों की सम्भावना अधिक होती है इसलिये सड़क पर चलते समय दृश्यता में वृद्धि करने के लिये रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप का प्रयोग एक प्रमुख उपाय है ताकि वाहनों को दूर से देखा जा सके तथा वाहन चलाते समय बार-बार लेन बदलना भी घातक है इसलिये वाहन चलाते समय अपनी लेन में ही चले। मार्ग पर लगे यातायात चिन्हो के अनुसार ही वाहन चलाये। वाहन पर निर्धारित क्षमता से ज्यादा भार/सवारिया बैठा कर वाहन का संचालन कदापि नही करना चाहिए। पीटीओ राजेश कुमार द्वारा वाहन चालकों कोे रात्रि में वाहन संचालन के समय हेड लाइट के हाई बीम/लो बीम की जानकारी देते हुए कहा कि हेडलाइट में दो तरह के सेटअप होते हैं, पहला हाई बीम और दूसरा लो बीम। वहीं, जब हाई बीम ऑन किया जाता है तो ज्यादा रोशनी मिलती है, जो दूर तक जाती है। जबकि, लो बीम में रोशनी कम मिलती है जो कार के आसपास ही रहती है। जब भी आप ड्राइविंग करें, तो ध्यान दें कि अगर कोई वाहन सामने से आ रहा है, तो लो बीम पर गाड़ी चलाएं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो सामने से आने वाले वाहन के ड्राइवर की दृष्यता पर असर डालता है। इससे दुर्घटना होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *