October 18, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

क्षेत्राधिकारी की क्षेत्र में हो रही चर्चा, फरियादी करते हैं प्रशंसा

1 min read
Spread the love

क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी जी जनता की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनते हैं

अफजलगढ़ बिजनौर

पुलिस क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ डॉक्टर अंजनी कुमार जी कुशल नेक इंसान है और कुशल अधिकारी हैं जो भी इंसान अपनी समस्या को पुलिस क्षेत्र अधिकारी कार्यालय अफजलगढ़ आता है उसको उसकी समस्या ध्यान पूर्वक सुनकर समस्या का समाधान करना अपने आप में एक मिसाल है हमारे क्षेत्र के अंदर एक ऐसे ईमानदार अधिकारी आगमन हुआ है जो की देखने लायक है आप बड़े आराम से फरियादी की फरियाद सुनते हैं और उसको संतुष्ट करके भेजते हैं आप हम सुनते रहते थे कि फला जगह ऐसा अधिकारी है जो ईमानदार है जो नेक है आज अफजलगढ़ सर्किट को एक ईमानदार आदरणीय लोकप्रिय नेक दिल इंसान गरीबों के हमदर्द डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी जी अपने आप में एक मिसाल बन रहे हैं आपको आए हुए ढाई माह हुआ है और आप 10 घंटे तक फरियादियों की फरियाद सुनते हैं और आप किसी भी शिकायतकर्ता से जो अपनी शिकायत लेकर आता है उसको मायूस नहीं करते हैं और उसकी बातें ध्यान पूर्वक सुनने के बाद उसकी समस्याओं को हल कर आते हैं आपने कांवड़ यात्रा हो यह जो अब तक त्यौहार आए हैं यह शांति कमेटी की मीटिंग हो सब में बहुत ध्यान से सुनते हैं और अपनी बात भी रखते हैं उनकी बात एक बहुत चर्चाओं में है जब वह शांति कमेटी की मीटिंग ले रहे थे नेताओं और समाज सेवकों से कह रहे थे कि क्या आप शांति कमेटी की जो बातें हैं थाने से सुनकर जाते हो जाते हैं और अपनी बात भी रखते हो आप अपनी बैठकों पर और अपने मोहल्ले में लोगों से जाकर बताया करो जिससे कि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे आप लोग थाने से जाकर अपनी बैठकों पर लोगों को बिठाकर समझाया करें कानून है और कानून का किसी भी तरीके से उल्लंघन नहीं करने दूंगा न होने दूंगा मैं हमेशा जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध हूं और मैं अपनी सेवाएं अयोध्या में है और वहां राम जी प्राण प्रतिष्ठा में वही मौजूद था और मैंने अपना बेस्ट संभालने में कानून व्यवस्था संभालने में कोई भी कोताही भी नहीं बरती थी मैं अफजलगढ़ क्षेत्र के अंदर कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं दूंगा और ना ही किसी को किसी गरीब पर अत्याचार करने दूंगा भू माफिया गुंडा बदमाश और छिछोरे लड़के को चैन से बैठने नहीं दूंगा और उसे जेल के सलाखों में भेजूंगा आज गन्ना समिति का चुनाव था आप आप तेज दरार कोतवाल साहब श्री योगेश कुमार जी के साथ इंटर कॉलेज कासमपुर गड़ी मौजूद थे और शांति व्यवस्था बनाने में सबसे सबसे आगे थे उसके बाद वह अपने कार्यालय में मैं भी जनता की समस्याएं सुन रहे थे आपने कल भूतपरी के राम रामलीला प्ररकण को भी शांतिपूर्वक सुलझ है दिया आपने आपने पूरे गांव को लोगों को समझाया की कोतवाल श्री योगेश कुमार जी अपनी ड्यूटी निभा रहे थे उन्होंने कोई भी कानून का उल्लंघन नहीं किया है आप भी उनकी जगह होते तो वही काम करते हैं जो उन्होंने किया है उनकी बातों को सुनकर पूरा गांव सहमत हो गया और कोई भी कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन देकर गए अगर डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी जी क्षेत्र के अंदर वाक्य में ही अच्छा अधिकारी क्षेत्र को मिले हैं नगर की जनता मांग करती है कि उनका जल्द से जल्द प्रमोशन हो और वह और बड़े अधिकारी बनने के बाद जनता के काम आ सके क्योंकि ऐसा अधिकारी की हर किसी इंसान को जरूरत होती है जिस तरीके से वह 10 घंटे ड्यूटी अपने कार्यालय और क्षेत्र के ब्राह्मण करके लगा रहे हैं वह अपने आप में एक मिसाल है ऐसा अधिकारी हमारे सर्किट को मिला है इनका हमको काफी लंबा साथ मिले ऐसी भगवान से कामना है आपकी ईमानदारी और आप जैसा इंसान हर क्षेत्र को मिले यह नगर के लोगों की इच्छा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *