अनियंत्रित तेज रफ्तार में बेकाबू होकर बोलेरो पेड़ से टकराई, चार की मौत
1 min read
गोण्डा।
बलरामपुर मार्ग स्थित इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेदुली मोड़ के पास गुरुवार देर रात अनियंत्रित होकर एक बोलरो गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जिसमें सवार चार युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मर्चरी में रखवा दिया है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है। कोतवाली देहात क्षेत्र के कंसापुर निवासी धर्म सिंह,ठड़क्की पट्टी कचनापुर निवासी दीपू मिश्रा पुत्र श्री चंद, राम बचन साहू और तिवारी बाजार गांव निवासी अभिषेक साहू की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर चारों गांवों में कोहराम मचा।