राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बाँदा की समग्र ग्राम विकास इकाई द्वारा जनपद चित्रकूट के खमरिया गाँव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया–#
1 min readराष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बाँदा की समग्र ग्राम विकास इकाई द्वारा जनपद चित्रकूट के खमरिया गाँव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया–#
15-सितंबर
विगत 14-सितंबर को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बाँदा की इकाई समग्र ग्राम विकास के सहयोग से चित्रकूट विभाग की सहभागिता से चित्रकूट के खमरिया ग्राम के पास स्थिति ग्राम में जिला संयोजक भगवानदीन भाई साहब,विभाग संयोजक शिवमंगल सिंह भाई साहब, एवं ग्राम विकास प्रचारक राजकुमार भाई साहब, सह संयोजक सूरसेन भाई साहब, ग्राम समिति के तमाम लोगों द्वारा ग्राम गौरव का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षकों व सफाईकर्मियों तथा जैविक खेती करने वाले, विश्वकर्मा बंधु.समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों को पटका देकर सम्मानित किया गया।उपस्थिति जनों ने गऊ पूजन के साथ साथ नशामुक्ति के लिए संकल्प लिया।वृक्षारोपण करते हुए विभिन्न धार्मिक आयोजन लगातार चलाए जाने का संकल्प पूरा करने का सभी ने वचन दिया।भगवानदीन भाई साहब जिला संयोजक द्वारा सहभोज कार्यक्रम कराया गया।वापसी दौरान आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी ग्राम विकास जिला संयोजक बाँदा के आवास पर के.डी.शुक्ला भाई साहब. शिवमंगल भाई साहब. राजकुमार भाई साहब ने आगामी कार्यक्रम के संबंध में विधिवत वार्ता किया।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाँदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703