घर में हुई चोरी की शिकायत करना रिटायर्ड फौजी को पड़ रहा भारी नहीं दर्ज हुई एफआईआर पीड़ित परेशान, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना की तस्वीरें
1 min readबीकापुर //अयोध्या
रिटायर्ड फौजी को चोरी का प्रार्थना पत्र देना पड़ रहा भारी
थाना कोतवाली बीकापुर पर शिकायत करने पहुचा फौजी,
तो एक सिपाही ने गाली देते हुए मां बहन एक कर दिया रोते हुए रिटायर्ड फौजी अपनी व्यथा जनपद के पत्रकारों को सुनाया
यह मामला कहीं और का नहीं जनपद के थाना कोतवाली बीकापुर क्षेत्र अंतर्गत खजुरहट बाजार स्थित का है।
जहां के निवासी रिटायर्ड फौजी अनिल कुमार तिवारी पुत्र राम कलप तिवारी अपने परिवार समेत बीते 13 सितंबर को शाम लगभग पांच बजे अयोध्या चला गया
उसी दौरान सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक 6:40 बजकर मिनट पर सगा भाई ललित तिवारी पुत्र राम कलप तिवारी की पत्नी रीना तिवारी के साथ दो बच्चे बुद्धि तिवारी व लडका ओम तिवारी ने फौजी के घर लूट का अंजाम दिया
जिसे आप सीसीटीवी फुटेज मे देख सकते हैं कि किस तरह से रीना तिवारी की देख रेख मे दो बच्चे सिढी के सहारे फौजी के घर में घुसे और सीसीटीवी कैमरा को बंद किया इसके बाद ललित तिवारी व उनकी पत्नी के द्वारा बडी लूट का अंजाम दिया
जिसमे लगभग पांच लाख की जेवरात व बीस हजार रुपए नगदी पार कर दिये जैसा की रिटायर्ड फौजी ने तहरीर मे लिखा है।
वही फौजी का कहना है की जब हम रात्रि के लगभग नौ बजे वापस घर आये तो देखा की सीसीटीवी कैमरा का छेड़छाड़ हुआ है सूटकेस गायब है सुबह मैने सीसीटीवी कैमरा वाले को बुलाया तो आने के बाद जब सीसीटीवी कैमरा चालू किया गया तो घटना सामने आयी
जिसमे हमारे भाई की पत्नी व बच्चों ने लूट का अंजाम दिया फिर हमारे द्वारा डायल 112 को सूचना दी गयी पुलिस भी आ गयी सारी फुटेज चेक किया और घटना शीशा की तरह साफ हो गया वहीं लूट की तहरीर पीड़ित के द्वारा थाना कोतवाली बीकापुर मे लिखित दिया गया
जहां पर कार्रवाई न करने के बजाय एक सिपाही के द्वारा ही भद्दी भद्दी गाली दिया गया
वही पीड़ित का आरोप है की लूट की सीसीटीवी फुटेज मे साफ दिखाई दे रहा है की उपरोक्त लोग कैसे सीढी से चढकर अंदर जा रहे हैं और लूट का अंजाम दिया और इसके बावजूद मुझे न्याय नहीं मिल रहा है।
बल्कि घटना कारित करने वाले को ही पुलिस संरक्षण दे रही है फिलहाल पीड़ित ने पत्रकारों से क्या कुछ कहा जिसे हम विडियो बिज्युअल के माध्यम से दिखाएंगे
वही जनपद के पत्रकारों ने क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह को वार्ता के दौरान सारी बातों से अवगत कराया अब देखने की बात है कि क्षेत्राधिकारी महोदय के द्वारा प्रार्थी को किस प्रकार से मिलता है न्याय
अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट