आरपीएफ के सहयोग से वन विभाग को मिली बड़ी सफलता विलुप्त प्रजाति का कछुआ तस्कर दबोचा गया
1 min readसुल्तानपुर रेलवे स्टेशन से विलुप्त प्रजाति कछुआ तस्कर पकड़ा गया
वन दरोगा बृजेश यादव ने की विभागीय कार्यवाही
आरपीएफ के सहयोग से वन विभाग को मिली बड़ी सफलता विलुप्त प्रजाति का कछुआ तस्कर दबोचा गया।
सुल्तानपुर
सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर दिन शुक्रवार को आरपीएफ पुलिस को खास मुखबिर जरिए सूचना मिली थी की प्लेटफार्म नंबर एक पर एक आदमी प्रतिबंधित प्रजाति कछुआ बैग में भरकर कामाख्या एक्सप्रेस से कोलकाता बचने के लिए ले जा रहा है जिसकी सूचना आरपीएफ उप निरीक्षक रचना यादव द्वारा वन विभाग को दी गई जिस पर वन विभाग दरोगा बृजेश यादव, दिवाकर पांडे, राम विशाल मिश्रा मौके पर पहुंचे एवं आरपीएफ उप निरीक्षक रचना यादव, कांस्टेबल शिव शंकर उपाध्याय, महिला कांस्टेबल क्रांति सरोज के साथ प्लेटफार्म नंबर एक पर वन दरोगा बृजेश यादव अपनी टीमों के साथ चेकिंग चालू की कि इतने में कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर आ गई जिस पर एक आदमी पिट्ठू बैग लेकर भागते हुए चढ़ने लगा जिसको टीम द्वारा घेर कर रोका गया जिसकी जामा तलाशी लेने पर उसके बैग से दो अदद जीवित कछुआ बरामद हुआ आरपीएफ पुलिस द्वारा अपनी हिरासत में लेते हुए पूछताछ की गई जिस पर उसने अपना नाम मनोज कुमार पुत्र अचपल निवासी पकड़ी थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर बताया वह बताया कि वह विलुप्त प्रजाति कछुआ को बेचने हेतु कोलकाता ले जा रहा था वन दरोगा बृजेश यादव ने बताया की आरपीएफ पुलिस द्वारा वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया जिस पर वन विभाग द्वारा रेंज के संख्या 56/ 2024 धारा 9,39,48ए, 49,51,52, पंजीकृत कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुल्तानपुर समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।