प्राथमिक विद्यालय पाराताज पुर में अव्यवस्थाओं का बोलबाला शिक्षा विभाग के अधिकारी हुए खामोश साधा चुप्पी बच्चे परेशान
1 min readहैरिंगटनगंज अयोध्या
प्राथमिकविद्यालय पाराताजपुर प्रथम विद्यालय का हैंडपंप जो कई वर्षों से खराब था अभी पिछले 3 महीना पहले हैंडपंप का पूरा नया सेट लगा था लेकिन उसके बावजूद भी यह हैंडपंप फिर से दूषित पानी दे रहा है और कार्यालय खंड शिक्षाअधिकारी के सामने लगा हैंडपंप सिर्फ खाना पूर्ति करके लगा दिया गया है ना तो यहां पर कोई चौकी बनी है और ना ही बच्चों को पानी पीने के लिए कोई व्यवस्था है! बच्चों को अपनी प्यास बुझाने के लिए विद्यालय से 200 मीटर दूर सड़क किनारे हाईवे पर जाना पड़ता है जहां पर बच्चो के लिए #खतरा बना रहता है! बरसों से खराब हैंडपंप की शिकायत प्रधानाचार्य महोदय ने 6/7 महीने पहले शिकायत की थी शायद अब वह भी इस समस्या से ऊब चुके हैं अब वह भी मौन धारण करके और ABSA_साहब अपनी प्यास बुझाने के लिए बिसलेरी की बोतल मंगा लेते हैं बाकी बच्चों को सड़क किनारे भेज देते हैं । किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है इस मामले को लेकर अभिभावकों में आक्रोश