September 7, 2024

SA&SR मेडिकल चंद्रानी हॉस्पिटल के डॉक्टर बहुआयामी संस्था के अध्यक्ष की मौजूदगी में हुआ उद्घाटन

1 min read
Spread the love

अमृतागंज में SA&SR मेडिकल चंद्रानी हॉस्पिटल के डॉक्टर बहुआयामी संस्था के अध्यक्ष की मौजूदगी में हुआ उद्घाटन

लखीमपुर खीरी

उत्तर प्रदेश जनपद लखीमपुर खीरी के नकहा ब्लाक के शहर अमृतागंज में शहर में बढ़ती स्वस्थ चिकित्सा की समस्या को देखते हुए लखीमपुर खीरी के ही दो युवा जिन्होंने मेडिकल में फार्मेसी से संबंधित कोर्स वह विशेष शिक्षक प्राप्त किया और विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक, नेचुरोपैथी, एलोपैथी, होम्योपैथी आदि की दवाओं का भलीभांति अध्ययन किया अनेक प्रकार की कंपनियों से ड्रग्स के बारे में सीधी जानकारी हासिल करके जनपद लखीमपुर खीरी में तेजी के साथ आसमान छू रहे दावों के भाव रेट को आम जनता की आंखों तक पहुंचाने के वह विभिन्न प्रकार की दावों को सस्ते दामों तक ले जाने के उद्देश्य से SA&SR Madical के नाम से अमृतागंज में जनपद लखीमपुर खीरी के ही नामी चंद्रनी अस्पताल के डॉक्टर धीरेंद्र कुमार वर्मा व भारत की प्रतिष्ठित बहुआयामी संस्था सामाजिक सेवक Dr K M Amish जी जोकि एरा विश्वविद्यालय के बायो तकनीक विभाग में विशेष शोधक के तौर पर कार्यरत हैं की गरिमामई उपस्थिति में उद्घाटन संपन्न किया गया जिनमें अनेक प्रकार के मेडिकल पर आए क्षेत्रीय लोगों के द्वारा दवा के प्रचार प्रसार पर को देखते हुए दवाओं के सस्ते रेट जाने पर खुशी जाहिर की है मेडिकल के संस्थापक व ओनर ने यह भी कहा कि वह जल्द ही लखीमपुर में कई नई दावों से संबंधित कंपनियों को लाकर सामाज हित में सस्ती दवाओं को पहुंचाने का सामाजिक कार्य करेंगे मेडिकल के संस्थापक और चंद्रानी डॉक्टर नहीं धीरेंद्र कुमार वर्मा माध्यम से फीता काटकर उद्घाटन किया गया जिसमें समझ में आए अनेक मुख्य अतीत को विभिन्न प्रकार के मोमेंटो गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया है कई मुख्य अतीत भविष्य में मेडिकल के क्षेत्र में हो रहे बदलाव पर भी सुझाव दिए साथ ही साथ इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए धन्यवाद भी दिया है ऐसे में इस महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य के आयोजन में जनपद के ही अनेक डॉक्टर इरफान फूलबेहड़ CHC सेंटर रियाजउद्दीन आयुष्मान मित्र CHC फूलबेहड़ अधिवक्ता मो रिजवान मोहित RM पैथलोजी Drx इरफान अतिरिक्त आदि आदि साथी गढ़ उपस्थित रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *