September 7, 2024

पिता के दोस्त ने नशे में की थी बच्ची की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

1 min read
Spread the love

मवई क्षेत्र में तीन साल की बच्ची की गला घोंटकर हुई थी हत्या

मवई अयोध्या

जनपद में पांच दिन पूर्व तीन साल की मासूम बच्ची की हत्या उसके पिता के दोस्त ने ही आपसी विवाद के कारण की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके चालान किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की विस्तृत व्याख्या के लिए पुलिस ने से सहारा लेने की बात कही है।
मवई थाना क्षेत्र के एक इलाके में तीन साल की बच्ची पांच दिन पूर्व संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। शनिवार को उसका शव सीसी रोड के नीचे बनी नाली से बरामद हुआ था। रविवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है।
इसके बाद एसएसपी राजकरन नय्यर ने रविवार को घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपी को अविलंब गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि अब तक की छानबीन में जानकारी मिली है कि आरोपी अंगद का बच्ची के पिता से दोस्ती थी। वह लोग अक्सर साथ बैठकर शराब भी पीते थे। इस बीच उनमें आपस में कुछ विवाद हो गया था।
इसी बात को लेकर आरोपी ने बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव नाली में दबा दिया था। घटनास्थल से एक माला व बच्ची के बाल भी मिले थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी विशेषज्ञों की राय ली जा रही है। थानाध्यक्ष मवई संदीप त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी को नरौली ठोकर के पास से गिरफ्तार करके न्यायालय पेश किया गया है। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *