गौ संघार मामले में पुलिस प्रशासन के द्वारा उचित कार्रवाई न करने के कारण गौ संघार का प्रकरण कम होने का नाम नहीं ले रहा थाना हैदरगंज पर बड़ा आरोप
1 min readअयोध्या
जहां एक तरफ गौ संघार से कांपी धर्म नगरी
वहीं दूसरी तरफ गौ संघार के मामले में पुलिस प्रशासन के द्वारा उचित कार्रवाई न करने के कारण गौ संघार का प्रकरण कम होने का नाम नहीं ले रहा
लगातार धर्म नगरी में रोस बढ़ता ही जा रहा#
#जहां पर कल शाम गौ संघार मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हिंदू वाहिनी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिंह,रमाशंकर शर्मा गौ रक्षा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, एवं श्रवण शर्मा ग्राम प्रधान माझा सोनौरा व हिंदू वाहिनी जिला उपाध्यक्ष गौ रक्षा प्रकोष्ठ अनिल सिंह प्रधान बैती कला,जिला अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी राजन सिंह महामंत्री एवं प्रवक्ता, अनिल तिवारी जिला संगठन मंत्री, अंकित शुक्ला सहित हिंदू वाहिनी संघ के तमाम पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर जनपद के पत्रकारों को बताया#
वही पत्रकारों के द्वारा संघ प्रमुख से जानकारी उपरांत क्या कुछ कहा जिसे सुनकर आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे जिसे हम वीडियो बिज्युवल के माध्यम से दिखाएंगे
यही ही नहीं जनपद में कुंडली जमाये बैठे वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा ना तो आज तक किसी भी वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया ना ही हैदरगंज थाने पर विराजमान पुलिस कर्मियों पर कोई कार्रवाई की गई
वहीं बताते चलें कि गौ संघार मामले से ही हैदरगंज थाने की पुलिस पर गौ तस्करों से मिले होने व जनपद के पत्रकारों को जानकारी के उपरांत गुमराह करने की बात सोशल मीडिया पर बड़ी ही प्रमुखता से चलाई जा रही जैसे बीकापुर प्रथम से जिला पंचायत सदस्य सुनील राजपूत एवं प्रेम नारायण (लल्लू तिवारी) विभाग प्रमुख गौरक्षा बिश्व-हिन्दू-परिषद काशीप्रांत व कुछ ग्रामीणों का आरोप
लेकिन इसके बावजूद जनपद में कुंडली जमाये बैठे वरिष्ठ अधिकारी मामले को इतिश्री करने में नहीं छोड़ रहे कोई कोर कसर
साथ-साथ महासचिव राजन सिंह ने बड़े चैनलों को गौ संहार की घटना समझ में नहीं आती इसलिए कवरेज करना मुनासिब नहीं समझते
वही बात करें तो अयोध्या संसद से लेकर विधायक तक पूरे गौ संघार मामले में महात्मा गांधी के तीन बंदर की तरह ही नजर आ रहे।
वहीं संगठन कार्यकर्ताओं ने कहा जिसका खामियाजा आने वाले चुनाव में भोगना पड़ेगा यही ही नहीं जब क्षेत्र में आएंगे तो सवाल जरूर पूछेंगे चाहे वह किसी भी पार्टी का लीडर हो
क्या आपकी गौ माता नहीं है,क्या आपने ने गौ माता का दूध नहीं पिया और अपने गौ संघार मामले में गौ माता के लिए क्या किया
वहीं ग्राम प्रधान ने भी हैदरगंज थाना प्रभारी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इनका पूर्व कल से ही यही कहना है कि जैसा हम चाहेंगे वैसे ही थाने पर करेंगे थाना हमारा है यह बात कई बैठको में कहां था पूर्व में ही
वही गौ संघार स्थल पर भारी संख्या में मौजूद कार्यकर्ता पदाधिकारी व क्षेत्र वासियों ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस को किया समाप्त कर कहा गौ हमारी माता है और हम गौ मां के संतान हैं जब तक हमारी मां को न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम किसी भी प्रकार की ठिलाई बर्दाश्त नहीं करेंगे