पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुआ भाग-1 व प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड मे शिक्षक अभिभावक बैठक के साथ साथ भव्यता के साथ मनाया विद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम
1 min readखुरहण्ड/महुआ-31-जनवरी
पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुआ-1मे प्रधानाध्यापक नसीममुहम्मद संरक्षक उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ बाँदा ने तोड़ दिया पिछले रिकॉर्ड सभी कार्यक्रम दीपप्रज्वलन, सरस्वती गीत व स्वागत गीत के साथ हुई शुरुआत अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति रामजी मिश्रा, प्रधानाचार्य जी.डी.मान्टेसरी महुआ रामसेवक प्रजापति,अरूण कुमार तिवारी सहित तमाम अभिभावकों की उपस्थिति में शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन कराया गया।।तत्पश्चात विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मनाया गया।विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया।रानी देवी, सरिता निर्मल, शशी साहू,ऋचा शुक्ला ने कार्यक्रम में अपने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बच्चों को कार्यक्रम तैयार कराने में अतुलनीय सहयोग दिया।सभी को जलपान व सम्मान किया गया।सभी ने उपस्थितजनो ने प्रधानाध्यापक की किया तारीफ।
प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड मे प्रधानाध्यापिका अफसाना परवीन ने मयंक शर्मा,जयकिशोर यादव,रूची पुरवार व आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी के सहयोग से विशाल शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया।बैठक में महिला अभिभावकों की संख्या अधिक रही।महिला अभिभावकों ने फोटो न खींचने की इच्छा जताई जिन्हें आपत्ति थी उन्हें छोडकर शेष की फोटोज लिया गया।यहां भी बडे ही धूमधाम से विद्यालय वार्षिकोत्सव मनाया गया।बच्चों को व उपस्थित अभिभावकों को स्वल्पाहार भी दिया गया।
रामजी मिश्रा संवाददाता
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703