September 8, 2024

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर, दिए आवश्यक निर्देश

1 min read
Spread the love

रायबरेली,
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के साथ विकास भवन के महात्मा गांधी सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा के अंतर्गत हुए अब तक किये गए कार्यों की गंभीरतापूर्वक समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्माण विभाग और नगर पालिका परिषद को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का उचित तरीके से पालन कराया जाए। उन्होंने कहा कि राजमार्गों पर जितने भी अवैध कट हैं उनको यथाशीघ्र बंद किया जाए। साथ ही राजमार्गों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था हो। सड़कों को गड्ढा मुक्त रखा जाए जिससे की दुर्घटनाओं में कमी आए और जनपद की रैंकिंग में सुधार हो। जिन भी मार्गों पर अतिक्रमण हो उन्हें यथा शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। वाहनों के पार्किंग की उचित व्यवस्था हो और भारी वाहनों को नियमित तरीके से ही शहर के अंदर प्रवेश कराया जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात नियमों और नगर के अंदर लगे ट्रैफिक सिग्नलो का पालन कराया जाए। सड़क दुर्घटना नियमावली को उचित प्रकार से लागू किया जाए। घायलों को अति शीघ्र प्राथमिक उपचार की व्यवस्था कराई जाए।
बैठक में नगर पालिका परिषद, निर्माण विभाग के अतिरिक्त अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

शुभम तिवारी ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *