महिला शिक्षिकाओं के गरिमा के विरूद्ध जारी आदेश के क्रम मे 19-जनवरी के प्रदर्शन को काले वस्त्र पहनकर सफल बनाए-रमेश सिंह पटेल-तहसील प्रभारी-बडोखर खुर्द-प्राथमिक शिक्षक संघ बाँदा
1 min readबाँदा-18-जनवरी
शासन प्रशासन द्वारा शिक्षकों पर जारी मनमानी आदेश को लेकर 19 जनवरी से स्कूलों में काले वस्त्र पहन कर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन के निर्णय को सफल बनाने के लिए सभी जिंदादिल और अपने सम्मान को बचाने वाले शिक्षक भाई बहन चाहे वह किसी भी से जुड़े क्यों ना हो अपनी एकता का प्रदर्शन करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक संपर्क करके अपनी उपस्थिति विरोध के रूप में काले कपड़े पहन कर दिखाना है आशा है आप शिक्षक के गौरव सम्मान और अपने कर्तव्यों के प्रति निडर मुखर होकर काम करने के लिए यदि संकल्पित हैं तो 19 तारीख का प्रदर्शन शानदार जानदार होगा इसी विश्वास के साथ सभी शिक्षक भाई बहनों को अभी से ही लग जाना है समय कम है काम भले ही देखने में छोटा है लेकिन उसका संदेश बड़ा होना चाहिए धन्यवाद आपका रमेश सिंह पटेल तहसील प्रभारी उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ बांदा उत्तर प्रदेश
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703