लुटेरी दुल्हन ने भोले भाले युवक को शादी के जाल में फंसा कर की लूट पाट हुई फरार
1 min readलुटेरी दुल्हन ने एक बार फिर भोले भाले युवक को शादी के जाल में फंसा कर की लूट पाट।
गाजियाबाद
जनपद में चार महीने पूर्व अमित पाठक नाम के एक व्यक्ति को लुटेरी दुल्हन ने एक बार फिर शादी के जाल में फंसा कर लूट की घटना को अंजाम दिया है।
घटना मंगलवार दिनांक 16/01/2024 की है। उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद के रहने वाले अमित पाठक नाम के व्यक्ति की बीते 4 महीने पूर्व चेन्नई में प्रिया परसनी उर्फ पूजा नाम की एक युवती से मुलाकात हुई थी इस मुलाकात के बाद बात आगे बढ़ती गई दोनों में दोस्ती इतनी बढ़ गई की बात शादी तक आ पहुंची और दोनों ही युवक युवती शादी के बंधन में बांधने के लिए तैयार हो गए। तथा दोनों ने चेन्नई के ही एक प्रसिद्ध मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी कर ली।
प्रिया ने बताया की उसकी पहले भी दो शादियां हो चुकी हैं जिनको वह छोड़कर नया जीवन यापन करने लगी पहली शादी से प्रिया को दो बच्चे हैं , जिनको वह अपने साथ लेकर अमित पाठक के साथ रह रही थी अमित पाठक की एक छोटी बेटी है, अमित पाठक के मुताबिक बीते दिन मंगलवार को उसकी अपनी पत्नी प्रिया से उसके चेन्नई पुलिस में रह रहे रिश्तेदार आनंद से रोज-रोज घंटो मोबाइल फोन पर बात को लेकर कहां सुनी हो गई थी और आपसी झगड़ा हो गया, जिसके बाद प्रिया अमित पाठक के घर से 85000 नगदी, पर्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड, जरूरी कागज,डी एल, सोने के आभूषण आदि सामान लेकर घर से फरार हो गई। जब अमित पाठक ने प्रिया के घर फोन कर इसकी जानकारी उसके पिता को दी और प्रिया को वापस अपने पास बुलाने की बात कही तो उसके पिता ने प्रिया को वापस अमित पाठक के पास भेजने से साफ इनकार कर दिया, और अमित पाठक को चेन्नई आने पर जान से मारने की धमकी भी दी। प्रिया परसनी के चेन्नई पुलिस में तैनात उसके रिश्तेदार ने अमित पाठक को फोन पर जान से मारने की धमकी दी एवं एनकाउंटर करने की बात कही। इसके बाद अमित पाठक ने पत्रकार को बाइट में बताया कि अगर उसको न्याय नहीं मिला तो वह स्वयं आत्मदाह कर लेगा।