*विकसित भारत संकल्प यात्रा में दिल्ली से आये भारत सरकार के उपसचिव ऋतुराज मिश्रा ने बाँदा के प्रयासों की सराहना की तथा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई*
1 min readविकसित भारत संकल्प यात्रा में दिल्ली से पहुॅंचे भारत सरकार के उपसचिव रितुराज मिश्रा ने बाॅंदा के प्रयासों की सराहना की तथा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई
बाॅंदा, 17 जनवरी
कड़कड़ाती ठंड भी तिंदवारा ग्रामवासियों के उत्साह को आज नहीं डगमगा पाई। यह दृश्य था आज तिंदवारा ग्राम पंचायत में जब मोदी की गारंटी वाली वैन तिंदवारा पहुॅंची बड़ी संख्या में ग्रामवासियों का हुजूम कार्यक्रम स्थल पर बड़े उत्साह के साथ पहुॅंचा जिसमें महिलाओं, युवाओं तथा बुजुर्गों की बड़ी संख्या रही।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी तथा विशिष्ट अतिथि भारत सरकार के उपसचिव रितुराज मिश्रा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलन तथा माॅं सरस्वती पर माल्यार्पण करके की। इसके पश्चात चयनित लाभार्थियों राकेश, दीपा, महेश, आशा तथा रामकुमार आदि ने मेरी कहानी मेरी जुबानी द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन के लिये अत्यंत ही उपयोगी बताया। इसके पश्चात राष्ट्रीय दीवारी कलाकार रमेश पाल की टीम ने ढोल तथा नगड़िया की थाप पर शानदार प्रस्तुति कर वातावरण को वृंदावनमय कर दिया। मुख्य अतिथि ने घरौनी, आयुष्मान कार्ड निर्माण, किसान सम्मान निधि इत्यादि में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके कार्य की सराहना की। इसी क्रम में मुख्य अतिथि महोदय ने निपुण छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। सतत कृषि गतिविधियों के अन्तर्गत नमो ड्रोन दीदी योजना के बारे में बताया गया तथा उसे संचालित करके ग्रामवासियों को उसके उपयोग के बारे में समझाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये खंड विकास अधिकारी बड़ोखर खुर्द रमाशंकर सिंह ने जनकल्याणकारी योजनाओं का कैसे लाभ लें इसके बारे में सभी को समझाया। मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने सभी का आह्वान किया कि यदि कोई सुपात्र अभी भी किसी योजना का लाभ नहीं ले पाया है तो वह संबंधित काउंटर पर जाकर अपना नामांकन करा सकता है। ब्लॉक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू ने सभी का आह्वान किया कि सभी लोग राष्ट्र को विकसित बनाने के लिये संकल्पबद्ध हों। विशिष्ट अतिथि रितुराज मिश्रा जो इस अभियान के नोडल भी हैं ने बाॅंदा के प्रदर्शन को उत्साहजनक बताया। मुख्य अतिथि विधायक बाॅंदा सदर प्रकाश द्विवेदी ने सभी से अपील की कि हम सभी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुपात्र लोगों तक अवश्य पहुॅंचाऐं जिससे हमारा देश विकसित राष्ट्र में परिवर्तित होकर पुनः विश्व गुरु की उपाधि प्राप्त कर सके। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने गोद भराई तथा अन्न प्राशन में अपनी सहभागिता निभाई। इसके पश्चात विधायक प्रकाश द्विवेदी ने हमारा संकल्प विकसित भारत की सभी को शपथ दिलवाई। कार्यक्रम का सफल संचालन डा० इन्द्रवीर सिंह जादौन ने किया। कार्यक्रम में उपायुक्त मनरेगा, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एम पी सिंह, उपजिलाधिकारी सदर रजत बर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रिंसी मौर्य, जिला पूर्ति अधिकारी उबैदुर्रहमान, प्रधान तिंदवारा संतराम सिंह राजपूत, मोहित गुप्ता, पूर्व प्रधान रामकिशोर शुक्ला, अमरमणि तिवारी, सुधीर मिश्रा, शशिभूषण शुक्ला, कमल सिंह, शैलेन्द्र सिंह परिहार, देवेश निगम, सचिव कमलेश प्रजापति सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703