*राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बाँदा-जिंदाबाद जिंदाबाद-राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई नरैनी के अध्यक्ष मो.मुबीन एवम महामंत्री चुने गए चंदन सिंह भदौरिया*
1 min readराष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई नरैनी के अध्यक्ष मोo मुबीन एवम महामंत्री चुने गए चंदन सिंह भदौरिया
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा के ब्लॉक ईकाई नरैनी का निर्वाचन, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्रीमती अन्नपूर्णा शुक्ला एवं निर्वाचन अधिकारी सुधींद्र बाबू दीक्षित की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उपस्थित नरैनी ब्लॉक के शिक्षकों द्वारा नामांकन प्रपत्र भरे गए । अध्यक्ष पद हेतु मोo मुबीन, महामंत्री पद हेतु चंदन सिंह भदोरिया, कार्यकारी अध्यक्ष पद हेतु अशोक प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष पद हेतु लोकेंद्र सिंह, संयुक्त मंत्री पद हेतु शिवम तिवारी, उपाध्यक्ष पद हेतु श्याम जी यादव, श्यामलाल श्रीवास ,अरविंद कुमार गुप्ता, ब्लॉक मंत्री पद हेतु मोमिन खान ,सौरभ कुमार गुप्ता के नामांकन प्राप्त हुए। समस्त एकल पदों हेतु एक-एक ही नामांकन प्राप्त हुए इसलिए समस्त कार्यकारिणी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला अध्यक्ष पंकज सिंह द्वारा समस्त नव निर्वाचित पदाधिकारियो को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंप कर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उपस्थित विभिन्न पदाधिकारियो एवम शिक्षकों द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन एवं प्रेरणा गीत जिला संगठन मंत्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में निर्वाचित पदाधिकारियो,मुख्य अतिथि ,निर्वाचन पर्यवेक्षक एवम निर्वाचन अधिकारी के अतिरिक्त विश्वनाथ प्रताप सिंह,मनोज सिंह, विनोद कुमार शिवहरे, डी के पटेल, दिलीप सिंह, अमरपाल सिंह,संतोष सिंह, बाबूराम वर्मा, दिनेश गुप्ता, संदीप सिंह, भरत सिंह, अनुराग सिंह, इमरान खान, जावेद, मोहम्मद रफी , धनंजय, प्रवेंद्र सिंह तोमर, शंकर लाल शिवहरे, दिलीप सिंह , अशोक प्रताप सिंह श्यामलाल श्रीवास, ओम प्रकाश सिंह, दयाशंकर द्विवेदी, राम प्रकाश खरे जसवंत सिंह परिहार ,उदयवीर सिंह,अरविंद विश्वकर्मा, लाल बहादुर सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
मोo मुबीन
संयोजक ब्लॉक नरैनी
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703