72 वीं राज्यस्तरीय सीनियर्स वालीबॉल चैंपियनशिप का मैनपुरी के क्रिश्चियन कालेज में हुआ भव्य शुभारंभ- सवा सौ से अधिक महिला व पुरूष टीमों का वालीबॉल कुंभ
1 min read72 वीं राज्य स्तरीय सीनियर्स वालीबॉल चैंपियनशिप का मैनपुरी के क्रिश्चियन कालेज में हुआ भव्य शुभारंभ – सवा सौ से अधिक महिला तथा पुरुष टीमों का वालीबॉल कुंभ
मैनपुरी, 21 दिसम्बर
ऋषि मयन की तपोस्थली तथा माता शीतला के आशीर्वाद से अभिसिंचित किला नगरी मैनपुरी में आज 72 वीं सीनियर्स महिला एवं पुरुष वालीबॉल चैंपियनशिप का उदघाटन भव्यतम तरीके से हजारों दर्शकों की उपस्थिति में जिलाधिकारी मैनपुरी अविनाश कृष्ण सिंह तथा पुलिस अधीक्षक मैनपुरी विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये कहा कि मैनपुरी को इस प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय सीनियर्स वालीबॉल चैंपियनशिप आयोजित करने का गौरव रिकॉर्ड छठीं बार प्राप्त हो रहा है। आज ऐतिहासिक क्रिश्चियन कालेज के खेल मैदान में उ० प्रदेश की लगभग सवा सौ वालीबॉल टीमों ने महिला तथा पुरुष वर्गों में शिरकत की।
उ० प्रदेश वालीबॉल ऐसोसिएशन के महासचिव सुनील तिवारी ने विशेष रूप से जिला वालीबॉल ऐसोसिएशन मैनपुरी के जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान तथा सचिव राघवेंद्र दुबे को सफल आयोजन के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन बाॅंदा जनपद के डा० इन्द्र वीर सिंह जादौन ने किया ।
अवध न्यूज़ ऐजेंसी
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703