मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड मे तीनों बीएलओ अपने पदाभिहित अधिकारी संग विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान कार्य में मौजूद
1 min readखुरहण्ड-05-नवंबर
मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड मे भाग संख्या-260 के बीएलओ राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, भाग संख्या-261-के बीएलओ रामकृष्ण अवस्थी व भाग संख्या -262-के बीएलओ रामनरेश त्यागी विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान में अपने-अपने बूथ पर मौजूद रहकर मतदाता जोडने के अभियान के दायित्व को सफलता पूर्वक निभाया।पदाभिहित अधिकारी मयंक शर्मा ने गाँव के अंदर जाकर खूब प्रचार प्रसार किया ताकि कोई मतदाता बनने से वंचित न रहे और गलत मतदाता सूची में न रहे।ऐसा यदि सभी पदाभिहित अधिकारी सहयोग देने लगे तो वास्तव मे अभियान को सफल बनाने में सहायता मिल सकती है।निखिल गुप्ता सुपरवाइजर भी अपने स्तर पर सभी बीएलओ का सहयोग करते रहे।
रामजी मिश्रा संवाददाता
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703