सात नवंबर से ही शुरू हो जाएगा दीपोत्सव कार्यक्रम,24 स्थलों पर लगाई जाएगी एलईडी
1 min readअयोध्या।
7 नवंबर से ही शुरू कर दिया जाएगा दीपोत्सव कार्यक्रम का सजीव प्रसारण, जुड़वा शहरों के 24 स्थलों पर लगाई जाएगी एलईडी, एलईडी के माध्यम से श्रद्धालु व स्थानीय जनता देख सकेंगे दीपोत्सव कार्यक्रम, राम की पैड़ी, नगर निगम के सामने पार्क, नया बस स्टेशन, बायपास मार्ग,श्री राम चिकित्सालय के ऊपर भवन पर, अशर्फी भवन, महोबरा चौराहा, अयोध्या राज सदन,जानकी महल, कनक भवन, सकेत महाविद्यालय, सुल्तानपुर बाईपास मार्ग, अंबेडकर नगर बायपास मार्ग, सहादतगंज बायपास मार्ग, रायबरेली बायपास मार्ग, देवकाली मंदिर तिराहा, सहादतगंज हनुमानगढ़ी, सर्किट हाउस के पास, अयोध्या रेलवे स्टेशन के पास, सूर्यकुंड दर्शन नगर, तुलसी उद्यान, गुप्तार घाट, अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय व टेढ़ी बाजार पर स्थापित किया जाएगा एलईडी, 11 नवंबर को है दीपोत्सव।