दलित महिला की शिकायत पर मारपीट व अभद्रता का मुकदमा दर्ज
1 min readपरसपुर, गोण्डा।
थाना क्षेत्र के ग्राम त्यौरासी टिकलुहन पुरवा निवासिनी एक दलित महिला ने स्थानीय थाने पर सुनवाई ना होने पर एसपी व मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर जातिसूचक अभद्रता, मारपीट, कपड़े फाड़ने के आरोप को लेकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बीते 31 अक्टूबर को दिन में ग्यारह बजे गांव के ही एक नामजद समेत तीन लोग महिला के घर पहुंचकर जातिसूचक गाली देते हुए मूका थप्पड़ से मारने पीटने लगे। बचाने दौड़े उसके पति व एक महिला की भी पिटाई कर दी। महिला ने जातिसूचक अभद्रता, मारपीट व ब्लाउज फाड़ने का आरोप लगते हुए इसकी सूचना थाने पर दी,लेकिन कोई सुनवाई होने पर थकहार कर पीड़ित महिला ने एसपी व मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि तहरीर मिली है,मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।