प्रधान प्रतिनिधि द्वारा किया जा रहा अनैतिक कार्य, उखाडा जा रहा खड़ंजा
1 min readसेमरौना ग्रामसभा में प्रधानप्रतिनिधि द्वारा किया जा रहा अनैतिक कार्य, उखाडा जा रहा खड़ंजा
धनपतगंज सुल्तानपुर
विकासखण्ड धनपतगंज की बहुचर्चित ग्रामसभा में प्रधानप्रतिनिधि द्वारा लगातार अनैतिक कार्य करवाया जा रहा है जो कि खण्ड विकास कार्यालय की मिलीभगत से हो रहा है। विदित हो कि ताजा मामला सेमरौना ग्रामसभा में पूर्व विधायक माननीय सूर्यभान सिंह की निधि से इंटरलॉकिंग कार्य होना है जिस सड़क पर इंटरलॉकिंग होनी है उसपर पूर्व में ग्रामसभा से खडंजे का निर्माण हुआ था जिसको प्रधानप्रतिनिधि त्रिनेत्र पाण्डेय उखाड़कर अपने घर ईंटो को ले जा रहे हैं जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी धनपतगंज को दूरभाष पर दिया और पत्रकारों ने जब bdo साहब से बात किया तो उन्होंने मौका मुआयना करने की बात की।ध्यातव्य हो कि त्रिनेत्र पाण्डेय को भाजपा कार्यकर्ता होने के चलते अधिकारी कोई भी रिस्क नही लेना चाहते जबकि इनके द्वारा घोर अनैतिकता का कार्य किया जा रहा है इसके पहले भी कई खड़ंजों को उखाड़कर त्रिनेत्र पाण्डेय ईंटे अपने घर ले जा चुके हैं।अब देखना यह होगा कि विकास विभाग के अधिकारी कोई कार्यवाही करते हैं या लीपापोती ही करते रहेंगे और सरकारी संपत्तियों पर ऐसे ही चूना लगता रहेगा।