रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सप्त दिवसीय विशेष शिविर का हुआ भव्य शुभारंभ
1 min readरंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सप्त दिवसीय विशेष शिविर का हुआ भव्य शुभारंभ
बदलापुर/जौनपुर
स्थानी कस्बे के सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज बदलापुर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के पांचों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को श्री राम जानकी मंदिर पर सप्त दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ ब्रजेंद्र सिंह सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम सीढ़ी का नाम अनुशासन है व्यक्ति जब तक अनुशासित नहीं होगा तब तक अपने लक्ष्य के प्रति अपने आप को संकल्पित नहीं कर पाएगा जिस दिन अपने आप को अनुशासित कर लेंगे उसी दिन उनके सफल होने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. ब्रजेंद्र सिंह और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील प्रताप सिंह सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलित किया। इसके पश्चात शिविरार्थियो ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अद्भुत प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुनील प्रताप सिंह तथा संचालन डॉ राम मोहन अस्थाना ने किया।