पड़ोसी ने ही धारदार हथियार से की थी तांत्रिक की हत्या पुलिस ने किया खुलासा
1 min readमिल्कीपुर,अयोध्या।
झाड़ फूंक के चक्कर में हुई थी तांत्रिक की हत्या।
पड़ोसी ने ही धारदार हथियार से की थी हत्या।
पड़ोसी को तांत्रिक पर झाड़ फूंक कर परिवार को बीमार करने की थी शंका।
रात में बेटी को तांत्रिक से झाड़ फूंक कराते देख तैश में आकर किया हत्या।
सप्ताह भर में पुलिस ने किया घटना का खुलासा।
आरोपी पड़ोसी रोहित चौरसिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
बीते 7 अप्रैल को बाके से शरीर पर कई वार कर तांत्रिक राज बहादुर यादव उर्फ बाबा बेचन दास की कि गयी थी हत्या। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी व सीओ मिल्कीपुर के नेतृत्व में इनायत नगर थाना अध्यक्ष देवेंद्र पांडेय ने अपनी टीम के साथ मिलकर घटना का किया खुलासा।
थाना इनायत नगर के डोभियारा गांव का मामला।
