आंगनबाड़ी निर्माण के विरोध पर सीडीपीओ अमानीगंज ने लिया संज्ञान, किया स्थलीय निरीक्षण
1 min readमिल्कीपुर अयोध्या
अमानीगंज विकासखंड में आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण स्थल को लेकर विवाद सामने आया है। ग्राम पंचायत इछोई में आंगनबाड़ी केंद्र द्वितीय के प्रस्तावित निर्माण स्थल का सैकड़ों ग्रामीणों ने विरोध किया है।ग्रामीणों का कहना है कि प्रस्तावित स्थल ग्राम सभा के पश्चिमी अंतिम छोर पर है। यह जगह निर्जन है, जहां तालाब और जंगल-झाड़ी है। यह स्थान सभी गांवों से लगभग 2 किलोमीटर दूर है। ग्रामीणों ने 11 अप्रैल को उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर को ज्ञापन सौंपा था। उनकी मांग है कि केंद्र का निर्माण पूरे पंडित फुकनवा पुर, पूरे जोरर्ई मिश्र और कोंदलहिया के बीच किसी सार्वजनिक भूमि पर किया जाए। इससे बच्चों को केंद्र तक आने में परेशानी नहीं होगी। खबर प्रकाशित होने के बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सीडीपीओ अमानीगंज को जांच का निर्देश दिया। सीडीपीओ ओमप्रकाश ने मंगलवार शाम 5:30 बजे स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक जमीन मिलने पर उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर के निर्देशानुसार नया प्रस्ताव दिया जाएगा, अन्यथा मौजूदा स्थल पर ही निर्माण होगा। निरीक्षण के दौरान राजन कुमार, मोहित मिश्रा, बंशीधर द्विवेदी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि यशवंत कुमार, पूर्व प्रधान दिनेश दुबे सहित कई ग्रामवासी मौजूद थे।
