ई रिक्शा तथा ऑटो के विरुद्ध वाहन विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, के तहत कई वाहन पर की गई कार्यवाही
1 min readअयोध्या।

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के अनुपालन में मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 15.04. 25 को अयोध्या जनपद में ई रिक्शा तथा ऑटो के विरुद्ध अभियान के तहत 27 वाहनों को निरुद्ध तथा 30 वाहनों का चालान किया गया।अवैध संचालन का अभियान रुदौली एवं रोनाही तथा रिकाबगंज क्षेत्र में चलाया गया। अभियान में एआरटीओ डॉक्टर आरपी सिंह तथा यात्रीकर अधिकारी रानी सेंगर एवं यात्री कर अधिकारी राजेश कुमार उपस्थित रहे। यह भी अवगत कराना है कि परिवहन निगम एवं परिवहन विभाग के संयुक्त अभियान में अनधिकृत रूप से संचालित वाहनों के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई जिसमें एक प्राइवेट वाहन को व्यावसायिक उपयोग करते हुए पाए जाने पर निरुद्ध की कार्रवाई करते हुए तीन बसों का परमिट शर्तों के विरुद्ध संचालन पर चालान की कार्रवाई की गई। यह भी अवगत कराना है कि ई रिक्शा एवं ऑटो के अनधिकृत संचालन करते हुए पाए जाने पर दिनांक 1 अप्रैल 25 से 15 अप्रैल 25 तक 257 वाहनों को निरुद्ध करते हुए 309 वाहनों का चालान किया गया।