नशे की हालत में डंपर ड्राइवर ने पुलिस बैरियर को तोड़ा एक व्यक्ति की मौत तीन घायल
1 min readअयोध्या

अयोध्या में लता चौक पर मंगलवार की रात डंपर ने चार लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग अस्पताल में भर्ती हैं। नशे में डूबे हुए ट्रक चालक ने पहले नयाघाट पुलिस चौकी के बगल का पुलिस बैरियर तोड़ा फिर लोगों को कुचलता हुआ चला गया,पुलिस जब तक हरकत में आई, हादसा हो चुका था। एक्शन में आई पुलिस ने वाहन सहित ड्राइवर को कब्जे में ले लिया है!
कोतवाल मनोज शर्मा ने बताया कि ट्रक दुर्गागंज माझा में कोयला उतार कर पुरानी सरयू पुल से होते हुए लता चौक की तरफ से आया था। तेज स्पीड में आते हुए डंपर ने कंट्रोल खोते हुए पहले पुलिस बैरियर पर टक्कर मारी फिर बिजली के खंभे को तोड़ते हुए फुटपाथ पर चढ़ गया। इस हादसे में फुटपाथ पर खड़े कई लोग भी डंपर की चपेट में आ गए।
हादसा इतना भयानक हुआ कि कई लोग डंपर के नीचे दब गए। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से श्री राम अस्पताल भिजवाया गया। चार घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
डॉक्टरों के अनुसार घायलों को सिर में गंभीर चोटें आई हुई है। और दो की हालत सीरियस है। एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। फिलहाल बाकी सभी घायलों का इलाज चल रहा है।